Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला विधिक सचिव समीक्षा गौतम ने वन स्टाफ सखी सेंटर का किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। बौली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने गुरूवार को सखी वनस्टॉप सेंटर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सखी वनस्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक हीना सिंह से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधाओं, कुशल परामर्शदाता, पीड़ित महिलाओं को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, सर्दी में पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के साथ घटित घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के संबंध में पूछताछ की। साथ ही पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने मौके पर उपस्थित केंद्र प्रबंधक हीना सिंह को सखी वनस्टॉप सेंटर पर आने वाली महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर काउंसलर विजयलक्ष्मी शर्मा, आईटी वर्कर शिप्रा जैन, सहायिका हीना परवीन एवं गार्ड श्रवण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!