वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। शहर चित्तौड़गढ़ के भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती में 28 दिसम्बर को एक युवक की मारपीट व चाकूबाजी के बाद हुई मृत्यु की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए डीएसपी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की टीम ने घटना कारित करने वाले एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल बरामद किया गया है। महिला आरोपी सहित दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीं दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार सियालिया पुलिस थाना बस्सी निवासी राम पंवार पुत्र देवराज पंवार ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 28 दिसम्बर को उसका भाई लखन रात के समय करीब 10-11 पी.एम. बजे के आसपास अपने किराये के मकान भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती शांतिबाई खटीक के मकान के पहुँचा जहाँ लखन की प्रेमिका चांदनी पुत्री रवि लोट व चांदनी की माता रेखा पत्नि रवि लोट मिली जिन्होने उनकी पुत्री से दूर रहने की बात को लेकर लखन को गाली-गलौच कर धक्का मुक्की करने लग गई और पास ही किराये के मकान से अपने लड़के विकास लोट को बुला लिया। जिस पर रेखा का लड़का व चांदनी का भाई विकास लोट उसके दोस्त विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट निवासी गांधीनगर चितौड़गढ़ व सूरज पुत्र मंगल भील निवासी देवका गांव थाना बाजना जिला रतलाम (एम.पी.) आये जिन्होने आते ही जान से मारने की नियत से विकास लोठ ने चाकू निकाल कर लखन के दो-तीन बार चाकू के पेट पर वार किये। जिससे नीचे गिरते ही सूरज ने भी चाकू की लखन के मारी व रेखा व विजय ने भी उसके साथ लात घुस्सो से मारपीट की। विकास, विजय, सूरज मौके से भाग गये। लखन घायल हो गया, जिसको ईलाज हेतु सावरिया जी हॉस्पीटल चितौड़गढ़ से रेफर कर उदयपुर ले गये जहां ईलाज के दौराने उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी द्वारा किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुऐ एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी चितौड़गढ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पुनि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामले में तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ घटना कारित करने वाले आरोपी भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी विकास पुत्र रवि लोट, गांधीनगर चितौड़गढ़ निवासी विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के देवका गांव थाना बाजना निवासी सूरज पुत्र मंगल मईड़ा एवं भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी रेखा पत्नि रवि लोट को त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटना के 24 घण्टे में ही गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी विजय जाट व रेखा को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये एवं आरोपी विकास लोठ व सूरज मईड़ा को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर उनकी सूचनानुसार घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल बरामद की गई। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।