Invalid slider ID or alias.

नये साल कि शुरुआत दारू से नही दूध से…. सुवालका ने गणेश चौक चन्देरिया में 51 लीटर दूध वितरण कर कि नशा मुक्त चन्देरिया अभियान की शुरूआत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चन्देरिया में युवा नेता हंसराज सुवालका के नेतृत्व में 1 जनवरी से नशा मुक्त चन्देरिया अभियान के तहत चन्देरिवासियों को दूध का सेवन कराया एवं नशा प्रवृत्ति छोड़ने का संकल्प दिलाया।
चन्देरियावासियों ने हंसराज सुवालका के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस अभियान को सफल बनाने में साथ देने का वचन दिया।
इस अवसर पर मिट्ठूलाल जयसवाल, दिलीप सिंह चौहान, अरमान खान, जयदेव योगी, मृदुल जोशी, अतुल भटनागर, आकाश प्रजापत, फारूख हुसैन, कैलाश नाथ, नितेश शर्मा, हुकमचन्द, रतन सेन, कैलाश कुमावत, रामस्वरूप शर्मा, गोपाल सेन आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!