Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-ट्रेवल्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।स्थानीय थाना के समीप रावतिया, इंद्रा कॉलोनी कांकरवा चोराया स्टेट हाइवे 9 पर फतहनगर की ओर से तेज गति से आ रही टॉवेल्स बस ने एक बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त मामले की रिपोर्ट मृतक के परिवार के कांकरवा निवासी मदनलाल गर्ग ने दी।
रिपोर्ट में प्रार्थी के परिचित ने बताया कि कमलेश गर्ग अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर कांकरवा कस्बे के इंदिरा कॉलोनी मार्ग से होते हुए स्टेट हाईवे संख्या 9 से कपासन की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रावेल्स बस ने बाईक सवार कमलेश गर्ग की बाईक को टक्कर मार दी। जिसके चलते कमलेश गर्ग नीचे गिर गया और कमलेश गर्ग की मौके पर हो मौत हो गयी।
थानाधिकारी तुलसीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर भूपालसाग़र पुलिस जाप्ता को एएसआई भंवर लाल मीणा को मय जाप्ता मौके पर भेजा गया और शव को भूपालसाग़र सीएचसी पहुँचाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को मृतक के परिजनों को सुपूर्त किया गया।

Don`t copy text!