वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रदेश में खटीक समाज की मजबूती और सभी जिलों में समाज के संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कानजी गोल्डमेन, प्रदेश महासचिव (संगठन) कालूराम खटीक, संभागीय अध्यक्ष सुरेश खोईवाल की सहमति से जिलाध्यक्ष बसंतीलाल चावला ने चित्तौड़गढ़ जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया।
जानकारी देते हुए जिला महामंत्री चंचल बोरीवाल ने बताया कि जिला अध्यक्ष ने कार्यकारिणी विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ ग्रामीण अध्यक्ष पद पर मोतीलाल खटीक घोसुंडा, शहर अध्यक्ष मुकेश/धन्नाजी खटीक, बेंगु अध्यक्ष रामप्रसाद खटीक, कपासन अध्यक्ष नरेश कुमार खटीक, निंबाहेड़ा अध्यक्ष शांतिलाल दायमा, डूंगला अध्यक्ष नारायण खटीक नेगडिया, बड़ीसादड़ी अध्यक्ष भगवतीलाल खटीक, भोपाल सागर अध्यक्ष मनोहर खटीक कानडखेड़ा, राशमी अध्यक्ष मुकेश खटीक आरनी, गंगरार अध्यक्ष प्रहलाद डीडवानिया, भदेसर अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार खटीक को मनोनीत किया गया।
इसी क्रम में युवा जिलाध्यक्ष मुकेश पहाड़िया बेगु, जिला युवा महामंत्री ललित खटीक भदेसर तथा चित्तौड़ शहर युवा अध्यक्ष पद पर मनीष चावला को मनोनीत किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण को लेकर इसी सप्ताह जिला बैठक का आयोजन कर भविष्य की रूपरेखा भी तय की जाएगी।