वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। तहसील क्षेत्र में लगातार सरकारी सहित चरनोट भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान निरन्तर जारी है।
मंगलवार को चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ मय जाब्ता के घोसुण्डा गांव पहुचे जहा ग्रामीणों से समझाइस कर भोई समाज व ग्रामीणों की मदद से फसल को हटाकर 4 जेसीबी लगाकर करीब 54 बीघा जमीन को अतिरिक्त मुक्त करवाया गया।
तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान मौक़े पर रेवेन्यू टीम में तहसीलदार, पटवारी राकेश, पटवारी अजय, होम गार्ड भेरु लाल, सरपंच घोसुंडा सचिव और ग्रामीण उपस्थित रहे।