वीरधरा न्यूज़।भोपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसाग़र।उपखण्ड क्षेत्र में विधुत विभाग के ट्रांसफार्मरों से कॉपर और तेल चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही। बीती रातो में उपखण्ड क्षेत्र के मटुनिया गांव में विधुत विभाग की सिंगल फेस के दो ट्रांसफार्मरों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। विधुत विभाग के अधिकारियों ने उक्त ट्रांसफार्मर चोरी की घटना की रिपोर्ट भूपालसागर पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अभी खेतो में सिंचाई का कार्य चल रहा है। इस तरह चोरो द्वारा ट्रांसफार्मरों की चोरी करना चिंता का विषय है।
विधुत विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वितीय वर्ष 2024-25 में अब तक विधुत विभाग के थ्री फेस के 98 ट्रांसफार्मर और सिंगल फेस के 22 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। वही इस दिसम्बर माह में विधुत विभाग के लगभग 21 ट्रांसफार्मरो की चोरी हुई है। 21 ट्रांसफार्मरों में से सिंगल फेस के 5 ट्रांसफार्मर क्षेत्र के मटुनिया, चौकड़ी, कानड़खेड़ा, और ताणा गांव क्षेत्रो से और क्षेत्र के राणावतो की सादड़ी गांव क्षेत्र से थ्री फेस के 11 ट्रांसफार्मरों, सेजगरिया क्षेत्र से थ्री फेस के 5 ट्रांसफार्मरों में से चोर तेल चोरी कर ले गए। अभी तक पुलिस को विधुत विभाग ट्रांसफार्मर चोरी में संलग्न चोरो को पकड़ने में कोई सफलता नही मिली है।