वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे के ख़ाकलदेव मन्दिर से रानीखेड़ा श्री कल्लाजी राठौड़ के मन्दिर तक मन्दिर से जुड़े भक्तों की उपस्थित में पैदल यात्रा निकाली गई। अशोक माली धनराज कुमावत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष के अंतिम रविवार को बिनोता ख़ाकल देव मंदिर से श्री 1008 कल्लाजी राठौड़ दादा हुकुम रानीखेड़ा दरबार तक पद यात्रा का आयोजन किया गया ख़ाकलदेव मन्दिर पर नागराज सहित सभी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई।
पैदल यात्रा के आगे डीजे साउंड था जुलूश में सुरेश लखारा द्वारा ठाकुर जी के विग्रह को आसान में बिराजित कर पैदल यात्रा में साथ ले कर आये पिंटू माली एवम कुलदीप लखारा द्वारा कल्लाजी राठौड़ एवम बालाजी महाराज का झंडा लेकर जुलूश के साथ रानीखेड़ा मन्दिर पर पहुंचे
पद यात्रा में महिलाएं, बच्चे युवा साथी एव ग्रामीण डीजे में भजनो पर नाचते गाते हुए ठाकुरजी के जयकारे लगाते हुए रानीखेड़ा पहुंचे रास्ते मे बिनोता सहित पारस धर्म कांटा, मॉइन्स रोड़, मण्डला चारण गांव में तालाब के यहा बालाजी मंदिर पर श्री हनुमंत महासंघ एवं श्री कृष्ण गौशाला परिवार द्वारा पुष्प वर्षा व चाय पानी पिला कर पद यात्रियों का स्वागत किया गया।
पैदल यात्रियो ने बिनोता से रानीखेड़ा तक 15 किमी का सफर तीन घण्टे में तय किया रानीखेड़ा पहुंचने पर पैदल यात्रियों का दादा होकम सेवा मन्दिर सेवा समिति एवम ग्रामीणों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया मन्दिर पर पूजा अर्चना कर भोजन प्रशादी का लाभ उठाया
पैदल यात्रियों का बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर एवम गाँव मे पुखराज चपलोत पन्नालाल लखारा बलवंत सिंह मुनेत राकेश नाहर वर्धमान जैन विजय दीप लुहार शीतल लखारा अंकुश परासर सहित ग्रामीणों ने पैदल यात्रियों का स्वागत किया।