विधानसभा में चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या बोले यह बजट नही सिर्फ चुनावी घोषणा है।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा में गुरुवार को सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी बजट घोषणा सिर्फ आगामी चार उपचुनाव घोषणा है उन्होंने इसे हवाई घोषणा बताया। उन्होंने बिजली विभाग की कार्रवाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिन गरीब लोगों के 25000 की टापरिया है उनके लाख सवा लाख की वीसीआर भर दी गई आखिर वह कैसे चुकाएंगे, बिजली दरों में वृद्धि कर दी, ना ही इनकी घोषणा के अनुसार बिजली 8 घण्टे मिल रही, किसानों को 4 से 5 घण्टा भी मुश्किल बिजली मिलती है, किसानों को कृषि कनेक्शन भी उपलब्ध नही करवाये जा रहे जिससे किसान परेशान है।उन्होंने कहा कि मै मुख्यमंत्री से यही कहना चाहूंगा कि वो बजट में घोषणा वही करे जो धरातल पर पूरी हो सके क्योकि पुरानी घोषणाएं भी अभी तक पूरी हुई नही कि ओर घोषणाओं का नया पिटारा खोला जा रहा जो कि आमजन के लिए गलत है, उन्होंने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए आमजन के लिए इस बजट को बिल्कुल भी लाभकारी नही बताया।