वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
माउंट आबू। प्रदेश में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के बाद माउंट आबू और सिरोही जिले से बादलों का डेरा हटते ही तापमान धड़ाम से गिर गया है। दो दिनों में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। आज माउंट आबू का तापमान -4 डिग्री है लेकिन कई स्थानों पर माइनस -5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इस वजह से हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्दी का तेज़ प्रकोप देखने का मिल रहा है तीन दिन सर्दी थोड़ी राहत क़े बाद अब फिर से धुजनी छुड़ाने वाली सर्दी शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान भी गिरावट दर्ज हुआ है और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया। ठंडी हवाएं चलने से लोगो की दिनचर्या में असर पड़ना लाजिमी है।साथ ही अलाव व गर्म कपड़ो क़े सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है।
पर्यटक उठा रहे है मौसम लुफ्त हिल स्टेशन पर क्रिशमश और न्यू ईयर मनाने क़े लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे है। ऐसे में माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक सर्दी क़े मौसम का लुफ्त भी उठा रहे है चाय की चुस्कीयों और गर्म व्यंजनों क़े सहारे सर्दी का आनंद ले रहे है। मैदानी इलाको में पर्यटकों को बर्फ के साथ खुशियां मनाते देखा गया।
घरों में रूम हीटर बना सहारा
माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते स्थानीय लोगो की दिनचर्या में असर पड़ा है लोग देर तक घरों में दुबके रहते है। सर्दी के चलते सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बुजुर्गो को होती है। स्थानीय निवासी सुनील आचार्य ने बताया की सर्दी क़े असर क़े बीच माउंट आबू में घरों रूम हीटर सहारा बने है। जिससे लोग सर्दी से बचने का जतन कर रहे है।