Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-इक्को कार चोरी की वारदात का खुलासा। चोरी की गई कार बरामद कर तीन आरोपीयो को किया गिरफतार

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के लसडावन गाँव से चोरी हुइ ईक्को कार को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपीयो को गिरफतार किया है। वहीं चोरी की घटना में काम मे ली गई एक अन्य कार आई 20 को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 14 दिसम्बर को सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के लसडावन गाँव से चोरी हुई ईक्को कार को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी सरिता सिह एवं डी.एस.पी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सजंय शर्मा पुनि के सुपरविजन में थाने के एएसआई शंकर लाल, कानि. दयाराम व धर्मचन्द्र द्वारा ईक्को कार को बरामद कर तीन आरोपीयो हाउसींग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय पवन पुत्र हिरा लाल वैष्णव, ईशाकाबाद कॉलोनी बडोली रोड छात्रावास के पास निम्बाहेडा निवासी 49 वर्षीय कासम पुत्र कमर खान व नेडिया थाना भदेसर हाल हाउसींग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी 26 वर्षीय सोनू सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त वाहन आई.20 बिना नम्बरी कार को जब्त किया गया।

Don`t copy text!