वीरधरा न्यूज़।नवासिटी@ डेस्क।
नावा सिटी।डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को जोधपुर-फुलेरा रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े मानकों की जांच की।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उनके संरक्षण व उन्नयन के निर्देश दिए। जोधपुर मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआरएम सिंह ने सांभर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षित रेल संचालन के मानकों की जांच की। बाद में उन्होंने नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे। अत्याधुनिक गुड्स शेड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम सिंह ने डेगाना व रेन रेलवे स्टेशनों पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने फुलेरा-डेगाना रेल मार्ग पर कराए गए विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया तथा ट्रैक्शन सब स्टेशनों के उचित रखरखाव के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी थे। नावा सिटी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष एवं रेल महाआंदोलन के प्रणेता मनोज गंगवाल, नावा सोशल सर्विस सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, कुमावत समाज संयोजक एवं सेवानिवृत्ति व्याख्याता मदनलाल पिपलोदा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं महिला नेत्री अल्पना अग्रवाल, नमक यूनियन प्रतिनिधि जगदीश साहू, परमानंद साहू, पत्रकार गोपाल लाल कुमावत युवा कार्यकर्ता सुनील सोकल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
रेलवे स्टेशन पर करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया ज्ञापित
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों व सदस्यों से भी हुए रूबरू और समस्याएं जानी व शीघ्र अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने नावा सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह व अधिकारियों ने नावा सिटी रेलवे लोडिंग साइडिंग पर लगभग 8 करोड रुपए की लागत से चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और विकास कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पावर हाउस का भी निरीक्षण किया।
रेलवे स्टेशन पर आमजन को हो रही समस्या के बारे में करवाया अवगत
स्वीकृत पुट ओवर ब्रिज का निर्माण आमजन के हितार्थ शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करवाए व दिव्यांगों महिलाओं वृद्ध जनों के साथ-साथ आम जन के लिए दोनों प्लेटफॉर्म के मध्य के साथ दोनों छोर पर शौचालय निर्माण करवाएं और आमजन की भावना के अनुरूप प्रमुख ट्रेनों का ठहराव करवाकर आमजन को सौगात देते हुए राहत प्रदान करें।
ये अधिकरी साथ रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार,उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति)प्रवेंद्र कुमार,।मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव,मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर शुभम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, सुपरवाइजर और निरीक्षक उपस्थित थे।