Invalid slider ID or alias.

आकोला-डेयरी सचिव युनियन की बैठक का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राजस्थान राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां सचिव संघ शाखा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ की बैठक, डेयरी संयंत्र के सामने स्थित बालाजी मंदिर परिसर में युनियन अध्यक्ष जगदीश चन्द्र गुंदली (आकोला) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वप्रथम बैठक में यूनियन पदाधिकारीयों द्वारा दुग्ध संघ की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम दक व निवर्तमान डेयरी के प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में समिति के सचिवों द्वारा अपनी मांगे भी रखी गई। जिसका प्रस्ताव प्रस्ताव डेयरी सहायक प्रबंधक रामप्रकाश गुर्जर व जमना लाल जाट को सोंपा गया।
जिसमें समितियां का दूध कमिशन का पैसा दुग्ध भुगतान के साथ करने एवं विगत 3 वर्ष की संघ में जमा कमीशन राशि का भुगतान समितियां को करने तथा समितियों पर पशु आहार की सप्लाई समय पर करने, दूध का भुगतान समय पर करने, सचिवों की कमीशन राशि बढ़ाने, बीएमसी का चिलिंग चार्ज बढ़ाने, हेड लोड बढ़ाने तथा फर्जी ठेका श्रमिकों को हटाने सहित कई मांगे रखी गई। अंत में यूनियन सचिव माधव लाल व किशन लाल जाट ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!