Invalid slider ID or alias.

बानसेन में अष्टम भव्य नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या रविवार को वैभव सोनी एवं नाहर सिस्टर्स देंगे भजनो की प्रस्तुतिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। 29 दिसम्बर रविवार को बानसेन कस्बे में अष्टम भव्य नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
नाकोड़ा मित्र मण्डल के अध्यक्ष मांगी लाल लोढ़ा, मंत्री नितेश नाहर ने बताया कि बानसेन मे रविवार को अष्टम नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या कस्बे मे स्थित नाहर वाटिका मे आयोजित होगी।
श्री नाकोड़ा मित्र मण्डल एवं श्री सकल जैन समाज, बानसेन द्वारा आयोजित भक्ति संध्या मे सुप्रसिद्ध भजन गायक वैभव सोनी नाथद्वारा एवं नाहर सिस्टर्स भीलवाड़ा द्वारा मीठे मीठे भजनो की प्रस्तुतिया दी जाएगी। भजन संध्या पूर्व श्री नाकोडा भैरव नाथ की शोभायात्रा दोपहर मे 1:30 बजे से जैन मंदिर से प्रारम्भ होगी। सायं 6.30 बजे से भक्ति संध्या एवं 108 दिपो की महाआरती का आयोजन भी होगा। आयोजन स्थल पर लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा।
नाकोड़ा भैरव भक्ति के स्वामी वात्सल्य लाभार्थी हिम्मत सिंह, शुभम कुमार, सौरभ कुमार ओर प्रभावना के लाभार्थी शिव महिमा परिवार, बानसेन, अल्पहार के नारायण लाल नाहर बानसेन ( मुम्बई) तथा आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी सरपँच कन्हैयालाल वैष्णव रहेंगे।

Don`t copy text!