Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- जोधपुर CBN ने जब्त की 345 किलो नशे की खेप, फायरिंग कर भागे तस्कर, एक को पकड़ा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मादक द्रव्य निरोधक अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 27 दिसंबर तड़के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर नारायणपुरा टोल प्लाजा पर एक कार से 17 बैग में से 345.940 किलोग्राम पोस्ता भूसा (पॉपी स्ट्रॉ) जब्त किए हैं। गुजरात नंबर की कार की पहचान होने पर टीम उनके पीछे लग गई।

टोल पर इनोवा चालक ने सीबीएन की गाड़ी को टक्कर मारी और तस्करों ने अधिकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसमें एक अधिकारी घायल हो गया, जबकि दो लोग वाहन की टक्कर के चलते चोटिल हो गए। रात का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन कार चालक बाड़मेर निवासी दौलतराम जाट को पकड़ लिया गया है।
एनसीबी जोधपुर जोन के निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि यह नशे की खेप बाड़मेर लाई जा रही थी, लेकिन सीबीएन की टीम को इसका पता लगने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है।

Don`t copy text!