Invalid slider ID or alias.

मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों को मिलेगा निःशुल्क बीमा लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। पशुपालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसमें पशुपालक 12 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन पंजिकरण करवा सकते हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ दौलत सिंह ने बताया कि प्रदेश के पशुपालको को पशुधन हानि होने पर मंगला पशु बीमा द्वारा सुरक्षा प्रदान कि जायेगी। इस बीमा योजना अन्तर्गत बीमा योजना में लॉटरी सिस्टम से चयनित पशुपालको के अधिकतम दो दुधारू गाय / भैस अथवा दोनों या 10 बकरी / 10 नैह व एक उष्ट्र वंशु के पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
डॉ दौलत सिंह ने बताया कि योजना का कियान्वयन ट्रस्ट मोड पर राज्य बीमा एव प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जायेगा एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेन्सी होगा। डॉ दौलत सिंह ने पशुपालको से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जनाधार कार्ड लेकर जावे तथा अधिक से अधिक पंजिकरण करवायें।

Don`t copy text!