Invalid slider ID or alias.

आकोला में गौ भक्तों ने की गायों की सेवा।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राज पेंशनर समाज उपशाखा भूपालसागर द्वारा आकोला गौशाला में गायों को दो क्विंटल लापसी खिलाई गई।
इस अवसर पर पेंशनर समाज अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय, मंत्री किशन लाल छीपा, पेंशनर अरविंद नंदवाना, राम लाल खटीक, उदय लाल सुथार, सत्येंद्र गौड, डॉ. मोती लाल यादव, सत्य नारायण मालीवाल, गणपत सिंह बड़वा, राधा विजयवर्गीय सहित गौ भक्त राज कुमार जैन “राजन”
नितिन जैन, गोपाल लाल तेली, प्रेम शंकर यादव, दीपमाला, गुड्डी, कमला देवी, उदी बाई, जमना देवी ने लपसी एवं हरि घास खिलाकर गौ सेवा का लाभ उठाया।

Don`t copy text!