स्काउट एंड गाइड के उदयपुर संभाग का 55 सदस्यीय दल 9 दिवसीय 25वे राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने प्रांसला, राजकोट (गुजरात) पहुंचा।
वीरधरा न्यूज़। शनिमहाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की अनुशंसा के बाद संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग के आदेश से श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट गुजरात द्वारा 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित 9 दिवसीय 25 वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए उदयपुर संभाग के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य एवम राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के 42 स्काउट (बॉयज ), 4 गाइड (गर्ल्स ) कुल 46 अपने अपने जिले के कुल 9 दल प्रभारीयो के साथ 55 सदस्यीय संयुक्त दल, संभाग मुख्यालय उदयपुर से करीब 700 किलोमीटर दूर आयोजन स्थल प्रांसला, तह उपलेटा जिला राजकोट (गुजरात) 27 दिसंबर को प्रातः 6 बजे पहुँचा।
कल 26 दिसंबर को सांय 5 बजे उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर स्लीपर बस को रवाना किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र टांक, संयुक्त निदेशक कार्यालय के प्रभारी अधिकारी विनोद पानेरी, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव आदि मौजूद रहे। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त (जनसंपर्क) एवं उदयपुर जिले के दल प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि राष्ट्र कथा शिविर का उद्घाटन 28 दिसंबर को होगा जो 9 दिन तक चलेगा, 5 जनवरी को शिविर का समापन होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में पूरे देश से विभिन्न राज्यों के हजारों स्काउट एंड गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में स्काउट एंड गाइड को देश प्रेम, देश सेवा, वैदिक संस्कृति से संबंधित ज्ञान और विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सेना की विभिन्न गतिविधियां प्रदर्शनी के माध्यम से समझाई जाएगी। शिविर में देश के उच्च सेना अधिकारियों एवं नामचीन हस्तियों के विचार सुनने एवं उनसे रूबरू होने अवसर मिलेगा।
उदयपुर संभाग प्रभारी सत्यनारायण शर्मा,सहायक प्रभारी राम सिंह चौहान, चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी पूरणमल तेली राजसमंद प्रभारी सुरेश चंद्र खटीक, उदयपुर जिला सह प्रभारी ईश्वरी रेगर, डूंगरपुर प्रभारी सुशीला डामोर आदि दल के साथ में है।