वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध ख़ाकलदेव मन्दिर पर भजनीक महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला मंडल की मोहनी बाई भारद्वाज पुष्पा वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली की कामना की। मौसमी बीमारी से बचाव की। कामना को लेकर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। भजन कीर्तन कार्यक्रम से पूर्व बिनोता ख़ाकलदेव, देवनारायण सहित मन्दिर मे बिराजित प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। गणपति वंदना के साथ पुष्पा वैष्णव ने भजन कीर्तन की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में पुष्पा वैष्णव, कैलाशी बाई, पाराशर पार्वती बाई लखारा सागर बाई दर्जी ,मीना देवी लुहार कमलादेवी लखारा सहित उपस्थित महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी।