वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। मण्डलाचारन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर ग्राम पंचायत सरपँच प्रतिनिधि गणेशदान चारण के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
बीसीएमओ डॉक्टर मंसूर अहमद खान ने बताया कि राज्यसरकार द्वारा चलाये जारहे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में एलोपैथी आर्युवेदिक, हेम्योपेथीक के तहत शिविर में आने वाले 591 मरीजों का पंजीयन कर उपचार किया गया। डॉक्टर हरिशंकर, डॉक्टर अमित कुमार डॉक्टर श्वेता गिरिया, डाक्टर पीयूष जैन डॉक्टर केसर मेघवाल डॉक्टर अमित जोरवाल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डॉक्टर मंसूर अहमद खान ने बताया कि शिविर में टीकाकरण, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में चिन्हित लोगो मेसे वंचित के आयुष्मान कार्ड इकेवाईसी आभा आईडी बनाने का कार्य किया गया शिविर में टीबी,एचआईवी एड्स,मूत्र की जांच निशुल्क की गई
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस मनाया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच निशुल्क सोनाग्राफी के बाउचर वितरित किये गए।