वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की ग्राम पंचायत शंभूपुरा में विकास तो दूर लेकिन व्यवस्थाओं के हाल भी ऐसे बदहाल हो रहे मानो अंधेरी नगरी चौपट राजा।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य रोड के किनारे बने नाले सफाई के अभाव में ग्रामीणों की समस्या बने हुए है, ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इन नालो का गन्दा पानी अब सड़को पर बहने लगा है और वाहन निकलते समय वही गन्दा पानी उछलकर दुकानों और दुकानदारों पर छिट जाता है जिससे ग्रामीण खासे परेशान है, कई बार ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत करवा दिया लेकिन जानबूझकर पंचायत द्वारा सफाई कार्य नही करवाना ऐसा लग रहा जैसे पंचायत में सरपँच सचिव ही ना हो, इन जिम्मेदारों की उदासीनता ओर लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
घटिया नाला निर्माण, वाहन फंस रहे, आवागमन बाधित
शंभूपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा लाखो रुपये खर्च कर सावा रोड कि तरफ नाला निर्माण करवाया गया, जिसमे भ्रष्टाचार की बू आ रही है, वही घटिया निर्माण के कारण ये जगह जगह से टूट गया है जिससे यहाँ शुक्रवार को भी एक टेम्पो फंस गया गनीमत रही कि पलटा नही अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
वही दूसरी ओर इस नाले को कही जगहों पर तो ढका भी नही गया और कही ढका तो पत्थर टूट गए जिससे दुकानदारो ओर ग्रामीणों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों देखा जाए तो क्षेत्र का विकास हो या साफ सफाई या अन्य सुविधाएं सभी मे पंचायत पूरी तरह से विफल साबित हो रही जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही, लेकिन फिर भी ना इस ओर सरपंच ध्यान दे रहा, ना सचिव ना ही अधिकारी जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।