Invalid slider ID or alias.

गर्ग ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज। विधायक आक्या रहे मुख्य अतिथि।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। भारत में क्रिकेट का जुनुन सर चढ़ कर बोलता है। हमारे देश में क्रिकेट की दिवानगी इस कदर है कि मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियो को युवा अपना आदर्श मानते है। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शुक्रवार को शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे गर्ग ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
संयोजक दिनेश गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर सम्भाग से गर्ग समाज की 10 टीमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय देगी। विधायक आक्या ने उदघाटन मेच में खिलाड़ियो से परिचय लिया व बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उदघाटन मेंच इंदौरा इलेवन व भीलवाड़ा इलेवन के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर गोपाल गर्ग, विशाल गर्ग, गौरीशंकर गर्ग, कैलाश गर्ग, शोभालाल गर्ग, सुभाष गर्ग, कैलाश गर्ग, कौशल गर्ग सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व समाजजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!