श्रीगंगानगर-जंगली जानवरों के मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सख्ती के बाद भी करते थे शिकार, 3 गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।श्री गंगानगर में गुरुवार को वन विभाग और जीव रक्षा दल ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान सरहदी जिलों में वन्य जीवों का शिकार कर श्री गंगानगर और आसपास के जिलों में मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जीव रक्षा के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि श्री गंगानगर और उसके आसपास के इलाकों में लगातार वन्यजीवों के मांस के बिक्री की सूचना मिली, इस पर एक्शन लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गुरुवार विजयनगर इलाके के गांव 11 जियावाली विजयनगर में सयुंक्त रूप से कार्रवाई की गई। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों के घरों से टीमों ने करीब 60 किलो जंगली सुअर का मांस बरामद किया है।
वन विभाग की टीम ने गांव 11 जोयावाली विजयनगर निवासी लालू राम बावरी, रामकिशन बावरी और कृष्ण लाल बावरी को हिरासत में लिया है, तीनों आरोपियों के घरों से जंगली सुअर का मांस और शिकार करने वाले हथियार बरामद किए है।