Invalid slider ID or alias.

बीकानेर में बीजेपी नेता के घर पर चला बुलडोजर, मंत्री सुम‍ित गोदारा को बताया ज‍िम्‍मेदार।

 

वीरधरा न्यूज़।बीकानेर@ डेस्क।

बीकानेर। शहर के बीजेपी नेता कोजुराम सारस्वत सह‍ित कई घरों पर बुलडोजर चला द‍िया गया। बीजेपी नेता कोजुराम सारस्‍वत ने मंत्री सुम‍ित गोदारा पर कार्रवाई कराने का आरोप लगाया। राजेरा के कोजुराम सारस्वत बीजेपी के सोशल मीडिया संभाग प्रभारी हैं। उन्होंने बताया क‍ि इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, केंद्रीय मंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग से मुलाकात कर सड़क को गांव से बाईपास निकालने का आग्रह भी किया है। बाईपास में एक ओर ग्रामीणों को नुकसान से राहत मिलती हैं, वहीं विभाग को भी एक किमी लंबाई में सड़क का कम निर्माण करना होता है।

बीजेपी नेता ने टूटे हुए घर का वीड‍ियो क‍िया शेयर

बीजेपी नेता कोजुराम सारस्‍वत ने अपने टूटे हुए घर का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर डाला है, उन्होंने कैब‍िनेट मंत्री सुम‍ित गोदारा को टैग करते हुए गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने ल‍िखा, “आज हमारा घर टूटा है, कल तेरा गुरूर टूटेगा।” कोजूराम ने बताया क‍ि बीकानेर पंचायत सम‍ित‍ि गुंसाईसर से कतरियासर के बीच उनका गांव आता है।

Don`t copy text!