Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-ट्रक से 851 किलो 790 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। बेंगू थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सरहद रायती में एमपी की तरफ से आ रही ट्रक में रखा 851 किलो 790 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू रविन्द्र चारण, हैड कानि. भगवानलाल, कानि. धर्मेन्द्र, मनोहर, कमलेश व रतनसिंह द्वारा गुरुवार को तड़के काटुन्दा सिंगोली रोड पर सरहद रायती पहूंच नाकाबन्दी की। इसी दौरान जयसिंहपुरा की तरफ से सामने से एक ट्रक तेज गति से आया। जो पुलिस नाकाबन्दी को देखकर थोडी दूरी पर पहले रोककर चालक व खलासी उतरकर भागने लगे। जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर खलासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल जाति बैरवा उम्र 24 साल पेशा मजदूरी निवासी कंवलियास थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा को पकडा व चालक घना कोहरा हो पास में सरसों के खेत होने से भागने में सफल रहा। ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक में प्लास्टीक के काले रंग के कट्टों में अवैध अफीम डोडाचुरा भरा हुआ पाया। जिनका तोल किया गया तो 46 कट्टों में कुल 851 किलो 790 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक व खलासी रतनलाल के खिलाफ थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम के जोधाराम पुनि., हैडकानि मुस्ताक खांन ,कानि मुनेन्द्र, रोशन व रमेश एवं पारसोली के कानि. मनोज का विशेष योगदान रहा हैं।

Don`t copy text!