Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मोटर साईकिल से 21 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त, एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक के कट्टे से 21 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एएसपी सरिता सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर व पुलिस जाप्ता हैड कानि. हरविन्दर सिह, कानि. अमित, रामकेश व विजयसिंह द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक हीरो कम्पनी की बिना नम्बरी मोटर साईकिल के चालक बलविन्दर सिह पुत्र हरपाल सिह राय सिख उम्र 34 साल निवासी बाहदर थाना सिदवा बेट जिला लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे शुदा मोटर साईकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक के कट्टे से 21 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया गया है। आरोपी बलविन्दर को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर जब्त शुदा अवैध अफीम डोडा चुरा के खरीद फरोक्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!