वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। बजरिया स्थित शिव मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में गुरुवार को दिव्य हनुमतेश्वर दरबार पीठाधीश्वर आचार्य श्री शिव दत्त शास्त्री ने गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन अवतार श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। श्रीकृष्ण जन्म पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया उन्होंने कहा कि भागवत सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मौके पर कथा व्यास का अखिल भारतवार्षिय श्री गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सूचना प्रसारण मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने स्वागत किया।