वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। “सामाजिक सेवा ईश्वरीय सेवा समान है।” ऐसे विचार आर.एन.टी. कॉलेज, कपासन में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर व रेड रिबन क्लब के छठे दिन बौद्धिक सत्र में भूपालसागर सरपंच प्यारचन्द भील ने कहे। सरपंच भील ने स्वयंसेवकों को अपने अध्ययनकाल में की गई एनएसएस सेवा के उदाहरण बताते हुए कहा कि एनएसएस द्वारा सिखाई गई सेवाएं ही आज सरपंच पद के योग्य बनाया है। महाविद्यालय उपाचार्य डॉ. ओ. पी. सुखवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूपालसागर पार्श्वनाथ मेले में जो सेवाएं आपने दी है वह सराहनीय है। एनएसएस प्रभारी एच.एल. अहीर ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में वन्दे मातरम के बाद भूपालसागर पार्श्वनाथ मेले में स्वयंसेवकों ने यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं स्वच्छता सम्बन्धी सेवाकार्य किया वहीं स्वयंसेवकों ने मेले में शिरकत करते हुए झूलों का आनन्द लिया। शिविर में सह आचार्य राकेश जीनगर व रेवती रमन नागर ने सहयोग प्रदान किया।