वीरधरा न्यूज़।शनिमहाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।शीतलहर और कड़ाके ठंड का दौर जारी है ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार जमाव बिंदु की और अग्रसर है। गुरुवार सुबह भी कड़ाके ठंड के साथ हीं कोहरे ने भी दस्तक दी है कोहरे से क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों को हैडलाइट का सहारा लेना पड़ा वहीं कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं खेतों में पौधों पर औंस की बुंदे जमने लगी है व तीर्थ स्थल शनिमहाराज आली में तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए।