सिरोही-अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भाजपा गिरवर मंडल ने उमरनी गाँव में किया विशेष कार्यक्रम।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मंडल द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मालेरा गाँव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबुभाई पटेल, सुशाशन कार्यक्रम जिला संयोजक सतीश सेठी व गिरवर मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, बाबुभाई पटेल ,सतीश सेठी ने अटल के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर व दिप प्रज्वलित कर उनकी स्मृतियों को नमन करने से हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अटल के आदर्शों और विचारों को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पुखराज सीरवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ट बाबूलाल मारसाब, मंडल महामंत्री सुनील शर्मा, पुखराज सीरवी उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति, भीमाराम देवासी, मनाराम गरासिया, धर्माराम ग्रासिया ,टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सोहनलाल बंजारा, भाजपा नेता नितेश वर्मा, भरत राणा, अतुल कुमार, मनोज गॉड , सुरेंद्र महतो, भगाराम ग्रासिया, लक्ष्मी देवी, मोहिनी फाउंडेशन की नीता कुमारी, छगन भाई कोली, अजय चौधरी सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।