भूपालसागर- श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जन्मकल्याणम महोत्सव मैले में पहले दिन भी रही भीड़ सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कि शिरकत।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।
आकोला। भूपालसागर में श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर लगने वाले मेले में पहले ही हजारों श्रद्धालुओ सहित सांसद चन्दप्रकाश जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भूपालसागर प्रधान हैमेन्द्र सिंह राणावत सिंह राणावत, कपासन डीवाईएसपी हरजीलाल यादव, मन्दिर कमेटी के अनिष कोठारी मंत्री श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्स्ट, अनिल मेहता, श्रेणिक मनावत सदस्य कमलेश जारोली आदेष्वर तीर्थ राजपुरा कानोड, महेन्द्र सेठ़ सहित हजारों श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किये।
सर्वप्रथम प्रातः भगवान कि विशेष पुजा अर्चना के साथ भगवान कि आकर्शक आंगी कि गई। तत्पष्चात कई सालों बाद पुनः पुराने रिती रिवाज के आधार पर भगवान के बैलचलित चांदी के रथ को जैन श्रद्धालुओं ने हाथों से खिंचकर पुरे कस्बें में वरघौड़ा निकाला। वरघौड़ा मन्दिर के चारों और परिक्रमा करते हुए महाराणा भूपालसिंह बस स्टेण्ड होता हुआ मुख्य बाजार से गुजरा जहां पर धर्मावलम्बियों ने भगवान के दर्शन का लुफ्त उढाया। वरघौड़ा आजाद चौक स्थित चारभुजानाथ एवं बालमुकन्दजी के मन्दिर के सामने से होता हुआ भूपालसागर डेम पहुंचा जहां पर पुनः आरती कि गई। ततपश्चात वरघौडे का समापन हुआ, तत्पष्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।