वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को प्रेस नोट राजस्थान किसान सभा जिला शाखा सवाई माधोपुर के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब हरियाणा के किसानों की वाजिब समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों को सीमा पर रोकने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों की वाजिब समस्याओं को हल नहीं कर लोकतंत्र में तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों को राहत नहीं दी जा रही किसान उपज का वाजिब दाम स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने भूमि अधिग्रहण का मुआवजा वाजिब देने आदि सवालों पर आंदोलन रक्त है किसान लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कि हुए हैं इसमें आमरण अनशनकारी किसान नेता की मृत्यु होना सरकार की तानाशाही दर्शाती है हम राजस्थान किसान सभा आंदोलन का समर्थन करते हैं और शोक व्यक्त करते हैं।