Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन का किया स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।बोंली।


आज क्षेत्रीय वन अधिकारी बौंली अधीन कार्यरत भूपेंद्र सिंह जादौन फोरेस्टर बौली का अखिल भारतीय वन अधिकारी फेडरेशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन होने पर रेंज स्टाफ एवं वन मित्रो के द्वारा साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान जादौन द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों व वन मित्रों का धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं वन एवं वन्यजीवों के प्रति सभी को अच्छे से कार्य करने व कर्मचारीयो हित में अधिक से अधिक कार्य करने का आश्वासन दिया,भूपेन्द्र सिंह जादौन अभी राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी है।

Don`t copy text!