वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाडा।अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा भीलवाड़ा नगर के पचपन सेवा भावी माहेश्वरी कपल्स को दो सत्रों में आयोजित समारोह मे सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पश्चिमांचल एवं मोटिवेशनल स्पीकर शिखा भदादा तथा अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा व क्लब की भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ. चेतना जागेटिया थी। अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के जिला पदाधिकारी कांता मेलाणा, लीला राठी, नीलम दरगड़, सुनिता पलोड़, चेतना बसेर, रेणु कोगटा, राखी राठी, इन्दिरा सोमानी व खुशी देवपुरा थे। कार्यक्रम में महेश वन्दना नीलम दरगड़ व चेतना बसेर द्वारा की गई।