भीलवाडा-सीए रघुराज लोढ़ा पर हुए हमला के विरोध में उतरे सीए सदस्य, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने कि मांग की।
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाडा। शहर के गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर रोड पर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रघुराज लोढ़ा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में टेक्स बार एसोसिएशन व भीलवाड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी), और एडीएम (भीलवाड़ा शहर) को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लगभग 70-80 सीए सदस्य मौजूद थे। ज्ञापन में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट रघुराज लोढ़ा पर दिनदहाड़े बाइकसवार नकाबपोश लोगों ने दिनदहाड़े लोहे की रॉड और पाइप से बेरहमी से जानलेवा हमला किया। इस दुस्साहसिक हमले ने जिले में सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं। यह घटना न केवल आम जनता और पेशेवरों की सुरक्षा को खतरे में डालती है, बल्कि प्रशासन की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता पर नागरिकों के विश्वास को भी कमजोर करती है। ऐसी हिंसक घटनाएं डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं, जो जिले की शांति और विकास के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। उन्होंने ज्ञापन देकर दोषियों की जल्द से जल्द पहचान और गिरफ्तारी के लिए निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जनता को आश्वस्त करने हेतु एक सार्वजनिक बयान जारी करने, पीड़ित और उनके परिवार को आवश्यक चिकित्सा और मानसिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। भीलवाड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे से जुड़े लोग शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाए। उन्होंने इस घटना को जिले के लिए एक चेतावनी बताते हुए शहर में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। टेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी तांतेड़, सचिव सीए राकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष सीए विनोद जैन, भीलवाड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सोनेश काबरा के साथ ही सीए आलोक पलोड़, निर्भिक गांधी, पुनित मेहता, मुरली अटल, आलोक सोमानी, पंकज जोशी समेत कई सदस्य मौजूद थे।