वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया उपभोक्ता जागरूकता रैली निकालकर आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर शहर के मुख्य मार्ग से होकर उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन सीसीआई के गंगापुर सिटी जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में किया गया। उपभोक्ता जागरूकता रैली में ऋषि पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई रैली में बच्चे उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए उपभोक्ता जागरूकता के बैनर को लेकर एवं शक्तियों को लेकर रैली में चले एवं उपभोक्ता जागरूकता के लिए जगह-जगह पर नारे भी लगाए गए तारों में जागो ग्राहक पाव हक उपभोक्ता जागेगा देश जगेगा खराब पसीना खरी कमाई खराब हो सौदा जागो भाई जैसे नारों से बच्चों के द्वारा समस्त नगर को उपभोक्ता दिवस पर बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर जागरूक करने का प्रयास किया गया उपभोक्ता जागरूक रैली में सीसीआई के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा उपभोक्ता महासंघ के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा उपभोक्ता सचिव हरफूल बेरवा मुकेश भारत भूषण तनुजा रामसर शर्मा प्रवीण उपाध्याय रजनीश वैष्णव भरत शर्मा रमेश गुर्जर इत्यादि सदस्य रैली के दौरान उपस्थित रहे।