Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बाल अनुकूल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मंगलवार को नालसा (बच्चों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाएं) 2024 के संबंध में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह विधि महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एलएसयूसी यूनिट के सदस्य पैनल अधिवक्ता चिरंजीलाल बैरवा की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में चिरंजी लाल बैरवा द्वारा यौन अपराधो और तस्करी, बाल विवाह, एचआईवी से संक्रमित एवं प्रभावित बालको, ट्रांसजेंडर बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाए जाने के लिए अपनाये जा सकने वाले उपायो, नालसा हेल्पलाइन 15100, बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 व राज्य के अन्य हेल्पलाइन नंबर के उपयोग एवं महत्व के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही एलएसयूसी यूनिट अन्य सदस्य पैनल अधिवक्ता गोविन्द प्रसाद शर्मा, न्याय रक्षक अक्षय सिंह राजावत द्वारा विशेष योग्यजन बच्चों की पहचान कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले चिकित्सकीय एवं अन्य सहयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही बाल कल्याण संस्थानों में आवासित बालको, संप्रेषण गृह, स्पेशल होम्स, बाल न्यायालय, देखरेख व सुरक्षा की आवश्यकता वाले बालको, अपराध से पीड़ित बालको, गुमशुदा बालको, बालश्रम से बचाए गए बालको, दत्तक ग्रहण में सम्मिलित बालको, ऐसे बालक जिनके परिजन जेल में हो, बाल विवाह से प्रभावित बालको को योजना के अनुसार तुरंत व प्रभावी विधिक सहायता उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में जागरूक किया गया।

Don`t copy text!