Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बालिकाओं ने किया थाने का भ्रमण।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाईमाधोपुर की बालिकओ को संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया एव शारीरिक शिक्षिका सरिता मीना ने मानटाउन थाने का भ्रमण कराया । थाने मे बालिकाओ को थाने मे होने वाले कार्यो के बारे मे सहायक थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बालिकाओ को बताया। थाने मे आने वाली शिकायत को दर्ज कर उसकी जांच की जाती है। छात्राओ ने थाने मे अनुसन्धान शाखा, कार्यालय, भोजनशाला, मालखाना आदि का अवलोकन किया।
इस अवसर पर थानाधिकारी अवतार सिह का छात्राओ को मार्गदर्शन मिला। थानाधिकारी अवतार सिंह ने छात्राओ को बताया कि आज के समय मे आपके पास सब सुविधाए है मन लगाकर पढ़ाई करे और अपना जीवन बेहतर बनाए। थाने के कार्मिक रामजीलाल, ग्यारसी लाल ने छात्राओ से बातचीत की और छात्राओ को पढ़ाई कर अच्छी नौकरी हासिल करने हेतु कहा।
संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने सभी अधिकारीयो एव कार्मिको को हार्दिक आभार और धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!