Invalid slider ID or alias.

आकोला-जाशमा में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, 482 की हुई स्क्रीनिंग एवं जांच।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। प्राथ. स्वा. केन्द्र जाशमा पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल जीनगर थे। पंचायत समिति प्रधान हैमेन्द्र सिंह राणावत सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
बीसीएमओ डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेद, होम्यापैथी के तहत लोगो की जांच व उपचार की सेंवाए दी गई। शिविर में टीकाकरण, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में चिन्हित लोगो में से वंचित लोगो की आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आभाआई-डी बनानें, नैत्रं एवं दंत जाचं की सेवाए दी गई। डॉ. शिवप्रकाश प्रजापत, डॉ. अंकित कुमार घाकड, बीपीओ मुकेश कुमार, डॉ कमलेष गुर्जर, आयु. चिकि. बीएचएस अशोक पायक, अभिषेक शर्मा, एसएलटी मनोहर जैन, एसएलटी सोहनलाल एसटीएस श्याम सिंह चुण्डावत, सीएचओ, एलएचवी एएनएम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 482 लोगों की स्किनिंग, जांच व उपचार किया गया, जिसमे से 10 लोगो को 31 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले फोलोअप कैम्प हेतु रेफर किया गया। शिविर में सरपंच देवीलाल लुहार, सम्पत बोरदिया, राजकुमार सोनी, अब्दुल रफीक, भंवर सिह, माया चौधरी, बीनू भाम्भी, राकेश कुमार, लक्ष्मीलाल गुर्जर व अन्य चिकित्सा, हौम्येपेथी, आयुर्वेद स्टाफ सभी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!