वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली की शिक्षिका नीलम वर्मा ने अपने पौत्र का जन्मदिन 40 बच्चों को ऊनी स्वेटर भेटकर मनाया।
विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि शिक्षिका नीलम वर्मा ने अपने पौत्र के जन्मदिन पर जरूरतमंद 40 बच्चों को ऊनी स्वेटर भेंटकर जन्मदिन मनाया।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने इस पुनित कार्य पर शिक्षिका नीलम वर्मा का मेवाड़ी पगडी और ऊपरना पहनाकर अभिनंदन करते हुए इस अनुठे अंदाज में पौत्र के जन्मदिन मनाने पर कहा कि इस कार्य से अन्य लोग भी प्रेरित हो सकेंगे।
इस दौरान घटियावली ग्राम के उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी सहित विधालय स्टाफ के हेमलता वैष्णव, शांता राजपूत, अमरनिवास मीणा, मंजू मूंदड़ा, आराधना ऋंगी,प्रीतम मीणा,बसंती लाल रेगर,पूजा धाकड़, अंजलि गुप्ता उपस्थित थे।