Invalid slider ID or alias.

सचिन तेंदुलकर ने प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा का वीडियो किया शेयर, अब खूब हो रही चर्चा।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़।सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे आप एक स्कूली बच्ची जो तेज रफ्तार में बॉलिंग करती हुई नजर आ रही है।
वहीं इस वायरल वीडियो को खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग करते हुए लिखा है कि सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारी। सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान, क्या आपने भी इसे देखा है।
वहीं तेंदुलकर के पोस्ट का जवाब देते हुए जहीर खान ने लिखा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं उसका एक्शन बहुत ही सहज और प्रभावशाली है। वो पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है।
बता दें कि ये वीडियो राजस्थान के प्रतापगढ़ का है। वीडियो में दिख रही 12 वर्षीय राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली आदिवासी लड़की सुशीला मीणा का है जो बोलिंग करते नजर आ रही है जिसके एक्शन हुबहू जहिर खान से मिलते जुलते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पंसद भी कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं लेडी जहीर खान। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी सुशीला मीणा की सराहना की है।
वहीं सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो को शेयर करने के बाद सुशीला मीणा को गूगल में खूब सर्च किया जा रहा है।

Don`t copy text!