वीरधरा न्यूज।बेगूं। श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। वेणी यश साधना भवन मंगल कॉलोनी में साध्वी रत्ना श्रमण संघीय उप प्रवृतिनी पूज्या मैना कंवर म.सा. आदि ठाणा 8 का मंगल प्रवेश धूमधाम से गुरुणी मैय्या के जयकारों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए पूज्या मैना कंवर जी म.सा. ने कहा आज के समय में बच्चों को सही मार्ग दिखाने की सबसे अधिक आवश्यकता है। यदि बच्चों को अच्छे संस्कार मिलेंगे तो वे जीवन में कभी भी गलत दिशा में नहीं जाएंगे। बच्चे भविष्य का आधार हैं, और उनके आध्यात्मिक विकास के लिए शिविर के माध्यम से व्यावहारिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया जाता है।
धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन
यश जैन मंडल के तत्वावधान में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक पांच दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि इस शिविर में लगभग 500 से अधिक बच्चों के भाग लेने की संभावना है। संघ ने बच्चों के आवासीय प्रबंध हेतु सभी कार्यों को विभाजित कर जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
युवाओं में उत्साह
बेगूं संघ और यश जैन मंडल के युवा सदस्यों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। शिविर के माध्यम से बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो उनके व्यक्तित्व और आध्यात्मिक विकास में सहायक होगा।