Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केसी वर्मा के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर शुभम चौधरी व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आजादी के 100वीं वर्षगांठ पर विजन 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को विजन 2047 में विकसित प्रदेश। इसी प्रकार सवाई माधोपुर जिले को विजन 2047 में विकसित जिला बनाने के लिए जो संकल्प लिया है उसकी क्रियान्विति के लिए 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन का अर्थ है जब आमजन के कार्य बिना किसी व्यवधान व रूकावट के घर बैठे हो सके, आमजन व प्रशासन के मध्य संवादहीनता न हो, संवाद कायम रहे, आमजन की समस्याओं का बिना किसी व्यवधान के समाधान हो तभी सुशासन की सार्थकता है।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं का थाने का भ्रमण करने से वे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपनी शिकायते करने के साथ-साथ न्याय प्राप्त कर सकेंगी। इसी प्रकार उन्होंने जिला कलक्टर को जेलों का भ्रमण भी बालिकाओं को कराने का सुझाव दिया ताकि अन्य महिला कैदियों से सबक ले और अपराध करने से बचे।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित व संतोषजनक निराकरण करने हेतु प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिले के 5 ब्लॉक सवाई माधोपुर, खण्डार, बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं मलारना डूंगर में सभी विभागों के अधिकारिगण उपस्थित रह कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत प्रदान कर रहे है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, पीएमओं डॉ. अमित गोयल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीणा, उप निदेशक महिला बाल विकास अमित गुप्ता, एलडीएम परेशनाथ बनर्जी, उप निदेशक गौरी शंकर मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!