वीरधरा न्यूज़।आकोला@ शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। कुलदेवी बधर माताजी का जागरण एवं स्मारिका विमोचन अखिल भारतीय समस्त गदिया परिवार द्वारा 28 एवं 29 दिसम्बर को बधर माता जी धाम कानड़खेड़ा (ताणा ) में आयोजित किया जाएगा।
प्रचार प्रसार मंत्री महेश गदिया चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अध्यक्ष गोविंदलाल गदिया ( मेवाड़ एज्युकेशन ट्रस्ट) की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को बधर माताजी धाम कानड़खेड़ा (ताणा) में कार्यकारणी एवं सरंक्षक समिति के सदस्य पधारे, आगामी 28 एवं 29 दिसम्बर को जागरण, भजन संध्या, कुलदेवी माताजी के वहा हवन, गदिया परिवार की स्मारिका विमोचन, स्नेह मिलन समारम्भ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 28 दिसम्बर को जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन, 29 दिसम्बर को कुलदेवी माताजी का हवन होगा। गदिया परिवार की स्मारिका विमोचन के लिए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के परम् पूज्य संत श्री रमता रामजी महाराज एवं उनके प्रिय शिष्य पूज्य सन्त श्री दिग्विजय रामजी महाराज के कर कमलों द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप के चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं कार्यक्रम के अध्य्क्ष के रूप में कपासन विधानसभा विधायक अर्जुनलाल जीनगर उपस्थित रहेंगे। बसंती लाल गदिया चित्तौड़गढ़ ने रात्रि जागरण के लिए क्या क्या चाहिए उसकी जानकारी दी।
सुरेश चन्द्र गदिया ने बताया कि देश- विदेश के करीब 450 से 500 सदस्य उपस्थित रहेंगे। मीटिंग में सचिव धर्मेश गदिया द्वारा आवास कमिटि, भोजन कमिटि, ट्रांसपोर्ट कमिटि, मंच संचालन कमिटि, भजन संध्या कमिटि बनाई गई। मीटिंग में गोविंद लाल, बसंती लाल, जगदीश चन्द्र, केलाश चन्द्र, रतन देवी, लवराज, योगेश, धर्मेश, धर्म प्रकाश, लोकेश, महावीर, बालमुकुंद, कृष्ण गोपाल, गोपाल लाल, गिरधारी लाल, सत्यनारायण, सुनील कुमार की उपस्थिति रही।