Invalid slider ID or alias.

सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही 8 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव- सभांग प्रभारी व जिलाध्यक्ष गणेश साहु।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क

उदयपुर संभाग प्रभारी व चित्तौड़गढ़ सरपँच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि राजस्थान सरपँच संघ काफी समय से अपनी माँगो को लगातार ज्ञापनों के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत करवा रहा है, परन्तु राज्य सरकार की नींद नही टूट रही है, इसलिए विवश होकर राजस्थान सरपँच संघ के आह्वान पर आगामी 8 मार्च को विधानसभा का घेराव कर, धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसी तैयारी में आज सरपँच संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, किसान भवन उदयपुर पहुँचे, जहां उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले सहित उदयपुर सम्भाग के सभी जिलों के अध्यक्ष और समस्त पंचायत समितियों के अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगातार माँग करने के बाद भी राज्य सरकार हमारी माँगे नही मान रही है इससे लगता है की राज्य सरकार गाँवो के विकास में भेदभाव कर रही है। इसको बर्दाश्त नही किया जायेगा।
गढ़वाल ने सरकार को चेताया कि सरपंचो को सरकार हल्के में लेकर भारी भूल कर रही है।
सभा को उदयपुर संभाग प्रभारी व चित्तौड़गढ़ सरपँच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू, लाला राम प्रदेश प्रवक्ता, वेदप्रकाश खटीक, प्रदेश मंत्री ने भी सम्बोधित किया।

चंद्रभान सिंह संभाग मन्त्री, पप्पू चौपड़ा संगठन मंत्री चित्तौड़गढ़, रामप्रसाद मीणा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, माधवलाल अहीर जिलाध्यक्ष उदयपुर, लीलाराम जिलाध्यक्ष डूंगरपुर, अशोक डामोर जिलाध्यक्ष बांसवाड़ा, सहित उदयपुर सम्भाग के पंचायत समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!