वीरधरा न्यूज़।दिल्ली@ एजेंसी।
यूपी।उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले बिजली चोरी के आरोप लगे तो अब अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरु हो गया है। संभल में बर्क परिवार इन कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहा है तो प्रशासन कह रहा है सब कुछ कानून सम्मत हो रहा है।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर 19 दिसंबर को बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और शुक्रवार 20 दिसंबर को सपा सांसद के घर सीढ़ियों की स्लैब अवैध तरीके से सड़क पर पाई गई, जिसे नगर पालिका के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। बीते कुछ दिनों से यूपी में जिस बुलडोजर की गरज थमी थी वो संभल के दीपा सराय में दहाड़ाने पहुंचा, यहां भारी सुरक्षाबलों के बीच बुलडोजर ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर दस्तक दी।
सपा सांसद के घर के बगल से नाली गुजर रही थी, जिसे सीढ़ियों से कवर किया गया था, सीढ़ियां का हिस्सा सड़क पर दिख रहा था, जिसे नगर पालिका ने अवैध निर्माण के दायरे में बताकर बुलडोजर से ढहा दिया. बीते एक हफ्ते से दीया सराय मोहल्ले में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है, जिसकी चपेट में आज सपा सांसद के घर का हिस्सा भी आया है, कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है।