Invalid slider ID or alias.

श्रीगंगानगर-हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला मुंह में पिस्तौल ठूंसी, रॉड से हमला कर हाथ-पैर तोड़े; तलवार से भी किए वार

 

वीरधरा न्यूज़।श्रीगंगानगर@डेस्क।

श्रीगंगानगर। नगर में अपने दोस्त को पीजी में छोड़ने आए एक हिस्ट्रीशीटर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला। बदमाशों ने उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और लोहे की रॉड से वार कर हाथ-पैर तोड़ दिए। उस पर तलवार से भी वार किए।
गंभीर घायल हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर गुरुवार सुबह उसे बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला पुरानी आबादी थाना इलाके का है।

घात लगाकर बैठे हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर को घेर लिया और लोहे की रॉड से हाथ-पैर तोड़ दिए

हिस्ट्रीशीटर के भाई गुरुराज वर्धन सिंह ने बताया चूनावढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा बुधवार रात करीब 11 बजे अपने दोस्त गौरव निवासी अनूपगढ़ को छोड़ने बस स्टैंड के सामने मिनी मायापुरी क्षेत्र में एक पीजी पर गया था। वहां गौरव और राणा ने साथ सेल्फी ली। इसके बाद गौरव पीजी के अंदर चला गया।
गुरुराज ने बताया कि कुलजीत वहां से निकल रहा था, तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी। इन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसके हाथ-पैर रॉड से तोड़ दिए और तलवार से भी वार किए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
गुरुराज वर्धन सिंह ने भाई पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया। गुरुराज ने रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान गुरजीत सिंह निवासी ठाकरांवाली, उसके भांजे नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्न प्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, आकाश पर हमला करने के आरोप लगाए।

एसपी बोले जांच के लिए बनाई टीमें

एसपी गौरव यादव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद में हिस्ट्रीशीटर को पीटा गया। गुरुवार सुबह उसे इलाज के लिए बीकानेर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। भाई ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। अब हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी।

Don`t copy text!