वीरधरा न्यूज। बेगूं। @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। बेगूं नगर के नाकोड़ा मित्र मण्डल द्वारा दूसरी बार पैदल यात्रा जो बुधवार को बेगूं शहर के जैन मंदिर पार्श्वनाथ भगवान दर्शन कर समाज के व्यक्तिओ ने यात्रा मे जाने वाले पदयात्रीयो का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
नाकोड़ा भैरव देव की पैदल यात्रा मंगलवार सुबह 5:15 बजे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, डाबी से प्रारंभ हुई। यह यात्रा नाकोड़ा मित्र मंडल बेगूं द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें जैन समाज के कई श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
यात्रा बुधवार सुबह बेगूं के जैन मंदिर पहुंची, जहां समाज के लोगों ने पदयात्रियों का माला और दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए नाकोड़ा जी की ओर बढ़ी। यात्रा का पहला रात्रि विश्राम पारसोली स्थित पितलिया वाटिका में हुआ। पारसोली संघ ने यात्रियों का स्वागत माला और दुपट्टा पहनाकर किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु डाबी, लांबाखोह, बिजौलियां, कांस्या, सिंगोली, बेगूं, पारसोली और अन्य स्थानों से आए हुए हैं। सभी श्रद्धालु नाकोड़ा भैरव देव की भक्ति में सराबोर होकर पदयात्रा कर रहे हैं। यात्रा साडास, भीलवाड़ा, गंगापुर, चारभुजा, सादड़ी चंपा बाड़ी सियार गढ़ आदि स्थानों से गुजरते हुए 31 दिसंबर को नाकोड़ा तीर्थ पहुंचेगी।