वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।
आकोला। प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर केबल व रस्सी काटकर ले गये।
महाविद्यालय प्रबंधक संचालक डा. राजेश शर्मा ने आकोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया गया कि 15 दिसम्बर रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा महाविद्यालय परिसर में घुस कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा केबल व रस्सी सभी काटकर लेकर चले गये। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आकोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।