Invalid slider ID or alias.

सिरोही-जीण माता संगीतमय महामंगल पाठ का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। श्री जीण माता समिती द्वारा आयोजित जीण माता संगीतमय महामंगल पाठ के साथ देर रात तक भजन कलाकारो ने बांधा शमा। प्रख्यात भजन कलाकारो ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय किया। छप्पन भोग का हुआ आयोजन। जीण माता का आलौकिक श्रंगार ने सभी को किया मंत्र मुगध। महलाओं ने माता को चुंदरी व मेंहदी चढाई। अखण्ड ज्योति के साथ माता का भव्य दरबार सजाया।
जीण माता समिती द्वारा जीण माता संगीतमय महामंगल पाठ का आयोजन किया गया। महामंगल पाठ कि शुरूआत जयपुर से आए सोनम सोनी व रवीश सोनी ने पाठ का शुभारंभ करते हुये सुन्दर संगतीमय महामंगल पाठ किया। वही कोलकता से आए नृत्य नाटिका कलाकारो द्वारा मंगल पाठ को मुख्य झाकिंयो से प्रदर्शित कर खुबदाद बटारी। पाठ के बीच बीच में सुन्दर भजनो की प्रस्तुति देते हुये भजन। उसके बाद कण कण मे बास है जिसका, तिहुलोक पे राज है उसका..। भजन प्रस्तुत किया एक जीण माता को कोई अपना बनाकर देखोए कितना प्यार लुटाया प्रेम बढाकर देखो। जब से देखा तुझे न जाने किया हो गयाए माता मै तेरा हो गयाण्ण्ण्। श्रद्धालुओ की फरमाईश पर भजन कलाकार ने खाटू वाले बाबा श्याम परए भगत के वश मे है भगवान, कर दे बैढा पार श्याम…। जब से जगन ओ साजन लगी आपसे, नैणा हो गए बिन देखो मेरे बावरे…। मेरा कसके पकडले हाथ दुडाऊँ तो दुडाया नही जाए, दुडाउ तो दुडाया नही जाए…। भजन प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संघ्या की शुरूआत मे जीण माता सेवा समिती द्वारा सभी कलाकारो का मालापर्ण कर स्वागत किया। भजन संध्या के अंत मे जीण माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्री तक चले इस विराट जीण माता महामंगल पाठ मे भक्तो ने खूब आन्न्द लिया। कार्यक्रम कि व्यवस्था जीण माता सीमित के सदस्यो ने संभाली।

छप्पन भोग व आलौकिक श्रंगार हुआ

महामंगल पाठ पर जीण माता समिती द्वारा जीण माता का भव्य दरबार का आयोजन किया गया जिसमे जीण माता का आलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इसमे सभी भक्तो ने बाबा की अखण्ड ज्योति मे आहुतु दी व आलौकिक श्रंगार के दर्शन कर छप्पन भोग रूपी प्रयसाद ग्रहण किया।

Don`t copy text!